सीतापुर में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सिधौली क्षेत्र में 14 दिसंबर को रात में घर जाते हुए एक युवक की पुरानी रंजिश में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मंगलवार को हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 14 दिसंबर को डेरी संचालक राहुल यादव की घर जाते समय देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शैंकी मिश्रा एवं अभिषेक यादव को हत्या में प्रयुक्त असलहे के साथ महमूदाबाद चौराहे से गिरफ्तार किया। उन्होने बताया कि मृतक के गांव के महेश से उसकी रंजिश चल रही थी. इसीलिए घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
