Rae Bareli AIIMS Foundation Day: चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्धियों से भरा एम्स, धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
एमबीबीएस के सफल छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर किया सम्मानित
रायबरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपना सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। स्थापना दिवस के अवसर पर एम्स को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगमगाती झालर की रोशनी सभी को मनमोहक लग रही थी।
स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे निदेशक प्रो डा अमिता जैन ने अतिथियो को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विनोद कुमार पाल सदस्य भारत सरकार नीति आयोग नई दिल्ली, निदेशक प्रो डॉ. राधा रंग राजन सीएसआईआर-सीडीआरआई व निदेशक प्रो डा अमिता जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने एम्स की उपलब्धियो पर हर्ष व्यक्त करते हुए एमबीबीएस के सफल छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर कर सभी का उत्साह वर्धन करते हुए अपने विचार व्यक्त किया। संस्थान की अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. आरवी रमणी ने कहा कि अब बाल्यावस्था से निकलकर दौड़ने का समय आ गया है। संस्थान जल्द ही अपनी गति को और रफ्तार देगा।
निदेशक प्रो डा अमिता जैन ने एम्स की उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान का बहिर्रोगी विभाग करीब 20 लाख और अंतर्रोगी विभाग करीब 50 हजार लोगों का उपचार कर चुका है। लगभग 12 हजार सर्जरी की जा चुकी है। लगभग 71,50,000 नैदानिक जाँचे किए जा चुके है।
चिकित्सा एवं संबद्ध पाठ्यक्रमों में वर्तमान में 1023 छात्र शिक्षा पा रहे है। संस्थान अवसंरचना, चिकित्सा सेवाएं, अकादमिक सुविधा, अनुसंधान गतिविधियों जैसे अपने सभी प्रकार के संसाधनों में निरंतर प्रगति कर रहा है। निकट भविष्य में नवाचार, समावेशिता व करुणा से प्रेरित मेडिकल शिक्षा, स्वास्थ्य, नैदानिक जाँच एवं शोध में उत्कृष्टता का एक प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।
इस वर्ष अकादमिक उपलब्धियों हेतु प्रत्येक सत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विषय में अव्वल आने वाले छात्रों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। नर्सिंग क्षेत्र में बेहतर कार्य-निष्पादन के लिए तीन नर्सिंग अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा भोला नाथ ने धन्यवाद देते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
इस मौके पर उपनिदेशक कर्नल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार कर्नल यूएन राय, अधीक्षक प्रो डा नीरज श्रीवास्तव, डीन प्रो. नीरज कुमारी, डीन परीक्षा प्रो. प्रगति गर्ग, डीन अनुसंधान प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. आरएस बेदी, प्रो. प्रबल जोशी, प्रो. रजत शुभ्र दास, प्रो. डा मधुकर मित्तल, प्रो डा गौरव उपाध्याय, डॉ. अरुणप्रीत कौर, डॉ. केडी. सिंह, डा महेंद्र कुमार मीणा मौजूद रहे।
