यूपी में घुसपैठियों का खेल खत्म: बनेगी बायोमेट्रिक प्रोफाइल और निगेटिव लिस्ट, योगी सरकार ने तैयार किया फूल प्रूफ प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों की बायोमेट्रिक प्रोफाइल के साथ एक निगेटिव हिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी। इस कवायद के लिए योगी सरकार घुसपैठियों की पहचान को हाईटेक मार्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। डिजिटली निगेटिव लिस्ट को देश भर में साझा कर दिया जाएगा ताकि दोबारा प्रदेश और देश की सीमा में घुसपैठ न हो सके। यानी घुसपैठियों की हर साजिश नाकाम करने के साथ उन्हें खदेड़ने का फूल प्रूफ प्लान तैयार है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना पूरे देश के लिए मॉडल के रूप में उभरकर सामने आएगी। योजना के तहत राज्य सरकार ने डिटेंशन सेंटर में रखे गए घुसपैठियों की विस्तृत बायोमेट्रिक प्रोफाइल तैयार करने का निर्णय लिया है। साथ ही इन सभी नामों को निगेटिव लिस्ट में दर्ज किया जाएगा। इन लिस्ट को देशभर में शेयर किया जाएगा ताकि दोबारा घुसपैठी प्रदेश ही नहीं देश की सीमा में घुस न सकें।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में अधिकारियों को घुसपैठियों की पहचान के लिए हाईटेक मार्डन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने के निर्देश दिये हैं ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए। जानकारों की मानें तो हाईटेक टेक्नोलॉजी के जरिये घुसपैठियों के फर्जी पहचान पत्र के साथ किसी भी प्रकार के फर्जी सरकारी दस्तावेजों को स्कैन करने के साथ पूरा पिछला रिकार्ड खंगाला जाएगा।

इससे यह पता चल सकेगा कि वह प्रदेश में कब से अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं। इतना ही नहीं टेक्नोलॉजी से यह भी डाटा जुटाया जाएगा कि किस तरह घुसपैठियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार किये। सूत्रों की मानें तो फर्जी दस्तावेजों की भी गहन जांच होगी। ऐसे में फर्जी दस्तावेजों को तैयार करने वाले नेटवर्क का भड़ाफोड़ करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे दोबारा कोई भी व्यक्ति फर्जी दस्तावेज नहीं बनवा सकेगा।

आधार कार्ड नहीं बनवा सकेंगे घुसपैठिये

डिटेंशन सेंटर में रखे गए घुसपैठियों घुसपैठियों की बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट, फेशियल रिकॉग्निशन आदि की जाएगी। इसके बाद इन घुसपैठियों के नामों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी, इन सभी नामों को निगेटिव लिस्ट में दर्ज किया जाएगा। राज्य सरकार के इस कदम से ये लोग आगे कभी भी आधार कार्ड जैसी किसी सरकारी पहचान प्रणाली में पंजीकरण नहीं करा पाएंगे।

सुरक्षा के अभेद चक्रव्यूह में होगा डिटेंशन सेंटर

घुसपैठियों को जिन डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। सरकार डिटेंशन सेंटर की सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह तैयार कर रही है, जो अभेद होगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज