बाराबंकी में ठंड व घने कोहरे के चलते बदल गया परिषदीय स्कूलों का समय, जानें नई टाइमिंग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी के निर्देश पर अत्यधिक ठंड एवं घने कोहरे को देखते हुए छात्र-छात्राओं के हित में विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।

0

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक, जूनियर हाई स्कूल तथा मान्यता प्राप्त कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय अब तत्काल प्रभाव से प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। 

स्पष्ट किया गया है कि यह व्यवस्था बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। बीएसए ने सभी संबंधित अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंधनों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

संबंधित समाचार