कानपुर : हूटर बजाकर करें रात्रि गश्त, सर्राफ व बड़े प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी, डीसीपी साउथ ने की समीक्षा बैठक
कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण में बढ़तीं आपराधिक घटनाएं चोरी, छिनैती, लूट पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी साउथ कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें नौबस्ता व बाबूपुरवा सर्कल के सभी चौकी प्रभारी रहे। वहीं डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में स्थित सभी एटीएम की दिन-रात चेकिंग हो। बैंकों व पोस्ट ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था का सत्यापन निर्धारित किया जाए।
समीक्षा बैठक में डीसीपी ने कहा कि आभूषण की दुकानों के बाहर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की विशेष चेकिंग होनी चाहिए। व्यापारिक बड़े प्रतिष्ठानों के बाहर चेकिंग के साथ रात में भी गश्त व निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चौकी प्रभारी रात में हूटर बजाकर गश्त करेंगे। सभी चौकी प्रभारियों को हिदायत दी कि क्षेत्र में नॉनवेज व शराब की दुकानें रात 10 बजे के बाद किसी भी हालत में खुली नहीं होनी चाहिए।
वाहन चेकिंग में बिना नंबर प्लेट, फर्जी व नंबर प्लेट से छेड़छाड़ मिले तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। ऑटो चालकों की टप्पेबाजी की घटनाओं को देखते कहा कि अवैध ऑटो स्टैंड बंद कराने के साथ वैध स्टैंड संचालकों के साथ बैठक कर चालकों का सत्यापन किया जाए और उनकी सूची तैयार करें। कच्ची बस्तियों में रहने वालों का भी सत्यापन कराया जाए। बैठक में एडीसीपी योगेश कुमार, एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम, एसीपी बाबूपुरवा दिलीप सिंह बिंद मौजूद रहे।
