UP News: लाखों की ठगी में 6 साल से फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। लाखों रुपये 6 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को प्रेमनगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने प्लॅाट देने का सपना दिखाकर लोगों के साथ ठगी की थी। इस मामले में प्रेमनगर पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी।

कोतवाली स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 2010-11 में प्रेस्टीज इंफ्रा डेवलपर्स और तथाकथित प्रेस्टीजियस आवासीय समिति के नाम पर चौधरी कॉम्प्लेक्स से कंपनी चलाई गई। प्लॉट देने का झांसा देकर लोगों से किस्तों में मोटी रकम वसूली गई। भरोसा बढ़ाने के लिए पूरे स्टाफ में रिश्तेदारों को ही बैठाया गया। 2019 में मामला खुला तो प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ हुआ था। इसमें चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी, लेकिन पवन शर्मा 6 साल से फरार चल रहा था।

उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। प्रेमनगर पुलिस ने मंगलवार सुबह को पवन शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी गली नंबर 4 पीतलनगरी कालोनी थाना कटघर जिला मुरादाबाद को झुमका चौराहा से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रेमनगर इंस्पेक्टर प्रयागराज सिंह, दरोगा मो सरताज, आशीष कुमार, कांस्टेबल अनित और अनुराग शामिल रहे। हैदराबाद में भी किया था 1 करोड़ 10 लाख का साइबर फ्राड

एसपी सिटी ने बताया कि पवन शर्मा ने ने हैदराबाद में भी एक करोड़ 10 लाख रुपये का साइबर फ्राड किया था। इसमें वह गिरफ्तार भी हुआ था। इसके बाद उसने 2010-11 में प्रेमनगर क्षेत्र के कृष्णलीला काम्पलेक्स में कंपनी खोली। इसमें वह लोगों से पैसे लेकर प्लॉट देने का झांसा देकर किस्त के रूप में पैसे लेते थे। कंपनी में ज्यादातर स्टाफ उनके रिश्तेदार और परिवार के लोग ही थे। लोगों का पैसा लेकर वह बरेली से निकल गया। पुलिस से बचने के लिए एक जगह पर दो से तीन माह ही किराये पर रहता था। पकड़े गए आरोपी पर शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, वाराणसी, पीलीभीत, खीरी और कासगंज में अलग-अलग 12 मुकदमे दर्ज हैं।

 

संबंधित समाचार