Moradabad: रेलवे स्टेशन पर मुख्य निरीक्षक से मारपीट...आक्रोशित कर्मियों ने घेरा जीआरपी थाना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे के मुख्य निरीक्षक और उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष के साथ जीआरपी के सिपाही और वकीलों ने मारपीट की। घटना से आक्रोशित रेलवे कर्मचारियों ने जीआरपी थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मारपीट के आरोपी बताए जा रहे दो वकीलों और उनके मुंशी को रेलवे कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिससे स्टेशन परिसर में तनाव बढ़ गया। बाद में जीआरपी मामले को रफा-दफा करने में लगी रही। पीड़ित की तहरीर पर जीआरपी ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया।

रेलवे में मुख्य निरीक्षक के पद पर तैनात संजय माथुर ने आरोप लगाया कि सोमवार को वह परिजनों के साथ रेलवे स्टेशन पर वाहन खड़ा कर रहे थे, तभी जीआरपी सिपाहियों ने उनसे अभद्रता की। आरोप है कि इसी दौरान कुछ वकील भी पहुंच गए और उनके साथ मारपीट की गई। संजय माथुर का आरोप है कि इसके बाद जीआरपी थाने ले जाकर सिपाही वैभव और रवित ने उन्हें और उनके बेटे को बेल्टों से पीटा गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे यूनियन से जुड़े कर्मचारी बड़ी संख्या में जीआरपी थाने के बाहर एकत्र हो गए और घंटों नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियों का आरोप था कि यूनियन पदाधिकारी के साथ अन्याय हुआ है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। हंगामे के दौरान स्थिति उस समय और बिगड़ गई, जब गुस्साए कर्मचारियों ने आरोपी बताए जा रहे एक वकील और उसके मुंशी को थाने से बाहर खींचकर प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इस पर काफी देर तक हंगामा चला।

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। फिलहाल रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है। पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। जीआरपी ने वकील व उसके मुंशी के खिलाफ रेलवे परिसर में रेलवे के मुख्य निरीक्षक के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना, मुरादाबाद रविंद्र वशिष्ट ने बताया कि मुख्य निरीक्षक ने रेलवे कोर्ट के सामने कार खड़ी कर दी थी जिसे सिपाहियों ने हटाने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों में धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद पीछे से आए एक वकील और उसके मुंशी ने उनसे मारपीट कर दी। जीआरपी ने पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। हालांकि पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

संबंधित समाचार