लखनऊ में ANTF को मिली बड़ी सफलता: निगोहा से 49 कुतंल गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ को बड़ी सफलता मिली है। एएनटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 49.050 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। 

गिरफ्तार तस्कर अनिकेत मौर्या पुत्र अतुल मौर्या निवासी जिग्नापुरे देव, रायबरेली का रहने वाला है। एएनटीएफ द्वारा यह कार्रवाई बीती रात्रि में थाना निगोहा क्षेत्र के मिरखनगर रोड, कमिश्नरेट लखनऊ में की गई। मौके से पुलिस टीम ने 01 अदद चार पहिया वाहन, 02 अदद एंड्रॉइड मोबाइल फोन तथा 450 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। बरामद वाहन और मोबाइल फोन का उपयोग गांजा तस्करी में किए जाने की पुष्टि प्रारंभिक जांच में हुई है। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से अवैध गांजा तस्करी के धंधे में सक्रिय था और विभिन्न स्थानों से गांजा लाकर लखनऊ सहित आसपास के जिलों में इसकी आपूर्ति करता था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि अभियुक्त संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ है और तस्करी के नेटवर्क को संचालित करने में मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क करता था। 

एएनटीएफ टीम द्वारा उसके आपराधिक इतिहास एवं अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस संबंध में थाना एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एएनटीएफ की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चल रही मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

ये भी पढ़े : 
गोरखपुर में एंटी नारकोटिक्स को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की हेरोइन संग 2 तस्कर गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार