बाराबंकी : हत्या का आरोप लगा शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन, एएसपी के समझाने पर माने परिजन
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। एक दिन पूर्व फंदे से लटके मिले युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों ने हंगामा कर दिया। हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार करते हुए शव सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स के अलावा एएसपी, सीओ मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर मृतक का अंतिम संस्कार हो सका।
बताते चलें कि सोमवार को बदोसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम अखाड़ापुरवा मजरे किंतूर निवासी निजी स्कूल में शिक्षक मोहित यादव का शव गांव के बाहर चिलवल के पेड़ से लटका मिला था। घटना के बाद परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया। वहीं पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव घर पहुंचा तो परिजनों ने गांव के ही नितेश, उमेश, कुलदीप एवं एक युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शव को गांव के पंचायत भवन के पास अमरा मार्ग पर सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। परिजन आरोपियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद बदोसरांय थाना पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। काफी देर तक चले प्रदर्शन को लेकर कई थानों की पुलिस बुला ली गई।
वहीं सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी, सीओ रामनगर गरिमा पंत व फतेहपुर जगतराम कनौजिया के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों की शिकायत पर चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की बात पुलिस ने मान ली। तब जाकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। एएसपी उत्तरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह हैंगिंग आई है। परिजनों से बात हुई है, पुलिस जांच कर रही है।
