बाराबंकी : रेठ नदी में फैक्ट्री का गंदा पानी छोड़ने का आरोप, भाकियू हरपालगुट ने डीएम से की शिकायत
बाराबंकी, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट के जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी की अगुवाई में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी से मुलाकात कर रेठ नदी में आमरून फैक्ट्री से गंदा व दुर्गंधयुक्त पानी छोड़े जाने की शिकायत की।
किसानों ने बताया कि प्रदूषित पानी के कारण आसपास के सैकड़ों गांवों में बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है, वहीं नदी में मछलियों व अन्य जलीय जीवों की मौत हो रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम फतेहपुर को फोन पर निर्देश दिए। इसके बाद नायब तहसीलदार फतेहपुर व संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा गया।
जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने कहा कि किसी भी हालत में नदी में गंदा पानी नहीं छोड़े जाने दिया जाएगा और जिस फैक्ट्री से प्रदूषित पानी आ रहा है, उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान किसान नेता सुनील यादव, जिला महासचिव अरविंद यादव, नरेंद्र यादव, संजय यादव, रामानंद सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।
