UP Weather Update: ऑन रोड लंबी यात्रा करने वाले सावधान... घना कोहरा पड़ने को है, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ, अमृत विचार: ऑन रोड लंबी यात्रा करने वाले सावधान हो जाएं। घना कोहरा पड़ने को है और ऐसे में सुबह या रात्रि के वक्त हाई-वे की यात्रा सावधानी न बरतने वालों पर भारी पड़ सकती है। खासकर काफी सुबह दूर की यात्रा पर निकलने वालों को सावधान रहना होगा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट बता रही है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर में सुबह के समय घने कोहरे के चलते दृश्यता 150 मीटर से भी कम हो गई है। जबकि बुधवार से कानपुर, लखनऊ, आगरा और प्रयागराज में भी सुबह के समय घना कोहरा पड़ेगा।
दरअसल, उत्तर भारत के 15 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के भी कई शहर हैं। यूपी की बात करें तो कानपुर, लखनऊ, आगरा, टुंडला, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर में घना कोहरा पड़ने की संभावना जतायी गई है। वहीं, उत्तराखण्ड के नैनीताल, मसूरी समेत अन्य शहर भी घने कोहरे की चपेट में रहेंगे।
इस बीच मौसम विज्ञानियों का आंकलन है कि फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने को है। ऐसे में संभव है कि अगले कुछ दिनों में फिर गलन वाली ठंड की तीव्रता बढ़ेगी। इस दौरान अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान का पारा भी लुढ़केगा। ऐसे में पूरे राज्य में शीतलहर का प्रभाव महसूस होगा।
