पेंशन चालू कराने के नाम पर बुजुर्ग से ठगी: जालसाजों ने ऑनलाइन उड़ाए 20 लाख, शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अमेठी, अमृत विचार l थाना क्षेत्र के पूरे बना मजरे बाहरपुर गांव मे एक बुजुर्ग से पेंशन चालू करवाने के नाम पर अज्ञात जालसाजों ने उसके अकाउंट से करीब 20 लाख रुपए गायब कर दिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे बना मजरे बाहरपुर गांव का है जहां के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग बृजमोहन पुत्र महाराजदीन ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पेंशन को चालू करवाने के नाम उसके एकाउंट से 19 लाख 28 हजार रुपए गायब कर दिए गए।उसके मोबाइल पर 7009986438 से पेंशन चालू करने के लिए फोन आया था जिसके बाद उन्होंने अपनी जरूरी जानकारी फोन पर बताई तो उसके बाद उनके एकाउंट से 19 लाख 28 हजार रूपर गायब हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर 7009986438 के आधार पर अज्ञाक्त अभियुक्तों के खिलाफ धारा 319 (2),318(4) और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित के मुताबिक फोन करने वाले ने अपने आप को मुंबई डीआरएम ऑफिस का डीपीओ बताया और पेंशन चालू करने के लिए कागजो में त्रुटि बताई और जब मेरे द्वारा जानकारी दी गई तो मेरे एसबीआई एकाउंट से 19 लाख 28 हजार रुपए गायब हो गए। थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है
