Barabanki SIR News : उत्कृष्ट कार्य के लिए 14 बीएलओ सम्मानित, बोले गोप-किसी का वोट नहीं कटेगा, जल्द भरें फॉर्म 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान- 2026 के तहत जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर निर्धारित लक्ष्यों को समय से पहले पूरा करने वाले 14 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रशस्ति–पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने इन बीएलओ की सराहना करते हुए कहा कि जनपद को राज्य स्तर पर आदर्श जनपद के रूप में स्थापित करने में प्रत्येक बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी होगी।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सभी बीएलओ से अपील करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं उत्कृष्ट कार्य करें बल्कि अपने साथ कार्य कर रहे अन्य बीएलओ को भी प्रेरित व सहयोग दें, ताकि अभियान के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास, टीमवर्क और निरंतर समन्वय के माध्यम से जनपद में 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन और 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा। जिन बीएलओ को सम्मानित किया गया उनमें मोहम्मद याकूब, अजीजुल हक, मकरन, धीरेंद्र कुमार, रोहित कुमार यादव, संजय कुमार पांडेय, प्रीति, रामजी बाजपेयी, अशोक कुमार, दीपक कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश, संतोष कुमार, रोहित उपाध्याय और आलोक कुमार सिंह शामिल रहे।

कुर्सी विधानसभा में मतदाता पुनरीक्षण अभियान सबसे तेज

फतेहपुर/जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान जोर-शोर से जारी है। इसमें कुर्सी विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे है, जहां अब तक करीब 42 हजार मृतक और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाए जा चुके हैं। कुर्सी विधानसभा में कुल 4,04,531 मतदाता थे, जिनमें से 3,42,035 मतदाताओं के गणना प्रपत्र डिजिटलीकरण किए जा चुके हैं। इस प्रक्रिया में 11,084 मृतक, 22,612 शिफ्ट हुए और 3,619 डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान और मैपिंग की गई है। प्रशासन ने बताया कि इस विशेष अभियान में अब तक 84.55 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 

84 फीसदी से अधिक काम पूरा

अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी कार्य प्रगति पर है। रामनगर में 82.83 फीसदी, सदर में 73.72 फीसदी, जैदपुर में 82.42 फीसदी, दरियाबाद में 84.50 फीसदी और हैदरगढ़ में 84.35 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इस क्रम में कुर्सी विधानसभा अव्वल तो सदर विधानसभा अभी पीछे दिखाई दे रही है। एसडीएम कार्तिकेय ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, सुपरवाइजर और बीएलओ की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य निर्धारित समयसीमा 11 नवंबर से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा।

पूर्व मंत्री एसआईआर अभियान को लेकर किया जागरूक

2026 (33)

फतेहपुर/विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के नगर पंचायत फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर द्वारा आयोजित एसआईआर जागरूकता अभियान का आयोजन जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व कैबिनेट मंत्री व एसआईआर जिला प्रभारी अरविंद कुमार सिंह गोप रहे। मुख्य अतिथि ने आमजन को अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी का वोट तब ही कटेगा जब उसका निधन हो गया हो, किसी ने दो जगह वोट कराया हो या किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट हो गया हो। 

2003 या 2025 की वोटर सूची में नाम वाले व्यक्तियों का वोट नहीं कटेगा। 18 वर्ष पूरी कर चुके नए मतदाता फार्म 6 के माध्यम से अपना नाम जोड़ सकते हैं। जिन लोगों का नाम 2025 की सूची में नहीं है और उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं, उनके वोट बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह से डरने की आवश्यकता न होने की बात कहते हुए कहा कि फॉर्म भरने या जमा करने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर बीएलओ या चेयरमैन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। 

कार्यक्रम में चेयरमैन इरशाद कमर ने मुख्य अतिथि अरविंद सिंह गोप और अन्य मेहमानों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, जिला महासचिव हिमांशु यादव, उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, बलराम सिंह, जफरुल इस्लाम, सलमान सुल्तान अली, अनस सलमानी, जमील अंसारी प्रधान, राहिल भाई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : 
हेल्थ को लेकर चिंतित है सरकार... गुटखा-पान मसाला पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क, लोकसभा में ‘हेल्थ एंड नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल’ पेश

संबंधित समाचार