Bareilly: वीआईपी दौरों से पहले निगम को याद आया फड़-ठेला का अतिक्रमण
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही बड़ी संख्या में वीआईपी शहर में गुरुवार तक रहेंगे। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वीआईपी दौरों के चलते बुधवार को सड़कों पर कब्जा जमाए फड़ और ठेलों का अवैध कब्जा याद आया। निगम की टीम ने अभियान चलाकर उन्हें खदेड़ा। इसके साथ ही शहर में प्रमुख मार्गों पर दिन में दो बार सफाई अभियान चलाया गया और साथ-साठ कूड़ा भी उठा लिया गया।
नगर आयुक्त ने वीआईपी दौरों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और पर्यावरण विभाग समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के प्रमुख मार्गों की दो शिफ्टों में सफाई करने के साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते बुधवार को सुबह से ही निगम की टीमें सड़क पर उतर गईं। शहर के पटेल चौक से कुतुबखाना, डेलापीर मंडी रोड और आईवीआरआई रोड पर कब्जा जमाए ठेले और फड़ों को हटाया गया। वहीं सुबह से ही प्रमुख मार्गों की सड़कों की भी वाहनों से धुलाई के साथ ही सौंदर्यीकरण भी कराया गया।
टीम के जाते ही फिर सज गए अवैध फड़
नावल्टी चौराहे से कुतुबखाना रोड पर सुबह करीब 9 बजे प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाया, लेकिन टीम के जाते ही हालात फिर से वैसे ही हो गए। बड़ी संख्या में ठेले और फड़ वालों ने दुकानें सजा लीं।
