OTS से अब तक 45 हजार को राहत... तीन लाख का बिजली बिल 74 हजार में हुआ साफ, तीन दिन में कुल 65 हजार पंजीकरण
अयोध्या, अमृत विचार : प्रदेश सरकार की नई वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। एक दिसंबर से लागू इस योजना के तहत अब तक जिले में 45 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिली है। वहीं योजना के तीसरे दिन तक 65 हजार से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं।
सबसे हैरान करने वाला मामला साहबगंज निवासी अशोक कुमार का है। उनके ऊपर 3,07,732 रुपये का कुल बकाया बिजली बिल था। ओटीएस योजना में पंजीकरण कराने पर उन्हें 2,33,744 रुपये की भारी छूट मिली और मात्र 73,988 रुपये जमा करके वे पूरी देनदारी से मुक्त हो गए। इसी तरह अमानीगंज सब-स्टेशन के शिविर में एक अन्य उपभोक्ता ने तीन लाख रुपये के बिल को सिर्फ 74 हजार रुपये में निपटा लिया। अमानीगंज निवासी नफीस खान पर चोरी के जुर्माने में 1,15,544 रुपये बकाया थे। 50 प्रतिशत छूट के बाद उन्होंने 65,544 रुपये जमा कर मामले को खत्म कर दिया। चौक निवासी जहीर अहमद पर दो अलग-अलग केस में करीब 10 लाख रुपये का जुर्माना था।वहीं अंगूरीबाग की निर्मला वर्मा, गिरधारी और शैलेंद्र यादव ने भी अपने-अपने चोरी के जुर्माने पर छूट लेकर रकम जमा कर दी, गुरुवार तक बिजली चोरी के केवल पांच मामलों में ही 1.48 लाख रुपये जमा हुए।
विभाग ने अब तक जिले में 100 से अधिक शिविर आयोजित किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि बड़े बकायेदारों में योजना को लेकर खासा उत्साह है और वे नो-ड्यूज सर्टिफिकेट लेने के लिए सक्रिय हैं। हालांकि आम घरेलू उपभोक्ताओं की भीड़ अपेक्षा से कम है, जिसकी वजह छूट के कुछ मानकों को माना जा रहा है। फिर भी योजना 31 मार्च 2026 तक चलेगी, इसलिए उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि जल्द से जल्द पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं।
वर्जन -
ओटीएस योजना के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। सभी टीमें लगातार उपभोक्ताओं को लाभ के लिए प्रेरित कर रहीं हैं। नियमित रूप से मानीटरिंग भी की जा रही है। मैं स्वयं शिविरों का निरीक्षण कर रहा हूं।-बृजेश कुमार, मुख्य अभियंता वितरण, अयोध्या मंडल।
