बिना परमिशन के घूमता रहा लद्दाख-कश्मीर: चीनी नागरिक पर वीजा नियमों का उल्लंघन, भेजा गया हांगकांग  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

श्रीनगर। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में वीजा नियमों का उल्लंघन कर दाखिल हुए चीन के नागरिक हू कोंगताई को हांगकांग निर्वासित कर दिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया, “पिछले सप्ताह यहां हिरासत में लिए गए चीन के नागरिक को हांगकांग निर्वासित करने के लिए 10 दिसंबर की शाम दिल्ली भेजा गया।” कोंगताई (29) 19 नवंबर को पर्यटक वीजा पर दिल्ली पहुंचा था। 

पर्यटक वीजा के तहत उसे वाराणसी, आगरा, नई दिल्ली, जयपुर, सारनाथ, गया और कुशीनगर में बौद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी। अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को विमान से लेह हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उसने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के काउंटर पर पंजीकरण नहीं कराया। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को दिल्ली से विमान के जरिये श्रीनगर पहुंचने के बाद उसे पिछले सप्ताह श्रीनगर में हिरासत में ले लिया गया।

ये भी पढ़े : 
थाईलैंड से गिरफ्तार नाइटक्लब के मालिक.. पासपोर्ट रद्द होने के बाद भारत लाये जायेगें लूथरा ब्रदर्स

सोर्स : (भाषा)

संबंधित समाचार