रामपुर: शाहबाद अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत, दो जख्मी
रामपुर,अमृत विचार। शाहबाद में हुए अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस की सहायता से शव और घायलों को सीएचसी पहुंचाया। कोतवाली क्षेत्र के गांव करैथी निवासी मलखान सिंह (40) किसी काम से घर से बाहर निकला था।
रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैकरार ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मलखान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के गांव चकरपुर भूड़ निवासी सोहेल (20), रियासत खां का बेटा तौफीक (15), शौकत खां का बेटा मोहम्मद फैज (14) बाइक पर सवार होकर टांडा जा रहे थे।
इस दौरान ट्रैकटर ट्राली ने उनकी बाइक कोई टक्कर मार दी। हादसे में तौफीक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे मोहम्मद फैज की टांगो में फ्रैक्चर हो गया और सोहेल गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
