Bareilly: पुराना बस अड्डा बंद...फरीदपुर होते हुए बदायूं जा रहीं रोडवेज बसें

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते शहर में बुधवार और गुरुवार को रूट डायवर्जन लागू किया गया। इसकी वजह से पुराने बस अड्डे को बंद कर रोडवेज बसों को सेटेलाइट से चलाया गया। बदायूं जाने वाली बसें फरीदपुर होते हुए भेजी गईं। गुरुवार को भी इसी रूट से ही बसें जाएंगी। ऐसे में यात्रियों को अधिक दूरी तय करने की वजह से परेशानी हो रही है।

बुधवार दोपहर बाद से पुराना बस अड्डा बंद कर दिया गया। इसके बाद बदायूं जाने वाली रोडवेज बसों को इन्वर्टिस तिराहा से फरीदपुर होते हुए बदायूं भेजा गया। बसों का संचालन सेटेलाइट बस अड्डे से किया गया। वहीं दिल्ली जाने वाली बसों को सेटेलाइट से बड़ा बाईपास, झुमका होते हुए भेजा गया।

 ऐसे में रोडवेज बसों से सफर करने वाले बदायूं और आगरा की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को अधिक दूरी तय करनी पड़ी। एआरएम अरुण कुमार वाजपेई ने बताया कि रूट डायवर्जन के चलते बसों को ट्रैफिक पुलिस के बताए रास्ते से भेजा गया। दो दिन तक रूट डायवर्जन होने के चलते किसी तरह का किराया नहीं बढ़ाया गया है।

संबंधित समाचार