कफ सिरप मामला : आरोपी शुभम जायसवाल पर 25 हजार का इनाम, आरोपियों के नेटवर्क को खंगाल रही SIT
वाराणसी। कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। फरार चल रहे शुभम जायसवाल की तलाश में वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर और चंदौली पुलिस के साथ-साथ विशेष जांच टीम (एसआईटी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और एंटी नारकोटिक्स सेल की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
इस गिरोह के एक अन्य प्रमुख सदस्य झारखंड (रांची) की शैली ट्रेडर्स के मालिक भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने कुछ दिन पहले कोलकाता से गिरफ्तार किया था। भोला प्रसाद शुभम जायसवाल के पिता हैं और इस अवैध कारोबार को लंबे समय से चला रहे थे। पुलिस के अनुसार मामले में शामिल विभिन्न फर्मों के बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है।
सभी बैंक ट्रांजेक्शन का ब्योरा जुटाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और उनके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की भी बारीकी से पड़ताल हो रही है। शुभम जायसवाल के सभी संभावित ठिकानों और संपर्कों पर पुलिस की पैनी नजर रखे हुए है।
ये भी पढ़े :
पेंशन चालू कराने के नाम पर बुजुर्ग से ठगी: जालसाजों ने ऑनलाइन उड़ाए 20 लाख, शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सोर्स : (वार्ता)
