लखनऊ से मिलने आई प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, प्यार ने चौपट किए दो परिवार
बाराबंकी, अमृत विचार : विवाहित होने के बावजूद साथ रहने के इरादे से प्रेमी के घर आई युवती का रक्तरंजित शव मंगलवार सुबह तालाबंद कमरे में पड़ा मिला। खुद प्रेमी ने इसकी खबर पुलिस को दी, खबर आग की तरह फैली तो घर के बाहर भीड़ लग गई। मौके पर एसपी, एएसपी व पुलिस बल पहुंचा, जहां प्रेमी तो मिला पर उसका परिवार गायब था। शुरुआती जांच में शक की सुई परिजनों पर ही जा रही।
कोहरे में लिपटी मंगलवार की सुबह मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबपुर में पसरा सन्नाटा शव मिलने की खबर दूर कर गया। गांव के कमलेश यादव के पुत्र संदीप यादव की सूचना पर जब थाना पुलिस, फारेंसिक टीम, इसके बाद एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी पहुंचे तो ग्रामीणों का मजमा जुट गया। संदीप के घर में एक कमरे का ताला तोड़ा गया तो अंदर युवती का खून से लथपथ शव मिला, वहीं पास ही खून से सनी कुल्हाड़ी भी पड़ी थी।
मृतका की पहचान ममता पुत्री रामकिशोर यादव निवासी इंद्रप्रस्थपुरम थाना शाहपुर जिला गोरखपुर के रूप में हुई। ममता का विवाह लखनऊ के हंसखेड़ा में रहने वाले शिवेन्द्र यादव से हुआ था और वह पति को छोड़कर प्रेमी से मिलने सोमवार की देर रात शहाबपुर गांव आ गई थी। घटनाक्रम के अनुसार ममता के घर पहुंचने पर संदीप के परिजनों ने आपत्ति जताई पर संदीप ने सुबह ममता को घर भेजने की बात कहकर विवाद शांत किया
संदीप के अनुसार मंगलवार की सुबह जब उसे घर में ममता नहीं मिली तो उसने परिजनों से पूछताछ की, इस बीच घर के एक कमरे में ताला लगा होने पर शक गहरा गया। कमरे का ताला तोड़ा गया तो ममता जमीन पर पड़ी मिली। इस बीच संदीप के परिजन घर से गायब हो गए। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि संदीप व ममता आपस में दोस्त थे। युवती साथ रहने आई थी। आपसी मतभेद के चलते हत्या किए जाने की बात कही जा रही। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है।
मैट्रिमोनियल साइट से हत्या तक का सफर
ममता व संदीप का परिचय मैट्रिमोनियल साइट से दोस्ती में बदला, फिर प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों खुद के विवाहित होना ही भुला बैठे। ममता 16 अप्रैल को शिवेन्द्र से शादी के बाद मां के बीमार होने पर गोरखपुर गई फिर 11 नवंबर को ससुराल लखनऊ पहुंची, उधर प्रेमी संदीप जो मध्य प्रदेश के जबलपुर में रिलायंस कंपनी का इंजीनियर बताया जा रहा, का ब्याह भी हो चुका था पर गौना न होने पर पत्नी घर नहीं आई थी। संदीप के इस प्रेम संंबंध के चलते ही उसकी शादी दबाव बनाकर कर दी गई पर ममता से प्रेम संबंध प्रगाढ़ हो चुका था। बताया जा रहा कि ममता संदीप के साथ रहने के इरादे से ही घर आई थी।
ममता के प्यार ने चौपट किए दो परिवार
संदीप के मुताबिक सोमवार को पति का साथ छोड़ कर प्रेमी के घर मध्यरात्रि 12 बजे आई ममता रात भर यहीं रुकी। जहां उसके आने को लेकर जमकर बवाल हुआ। ममता ने संदीप से कहा कि वह अपने पति को छोड़ देगी तुम अपनी पत्नी को मना कर दो। इस बीच संदीप ने अपनी पत्नी से ममता की तो खुद ममता के पति से बात की।
संदीप का परिवार ममता को स्वीकार नहीं कर रहा था तो ममता के परिवार ने संदीप को पसंद नहीं किया, पर दोनों का प्यार खासा गहरा हो चला था। संदीप परिवार के दबाव में था पर ममता प्यार में सुध बुध खो चुकी थी। उसने अपनी जान तो गवां ही दी साथ ही दो परिवारों में कभी न खत्म होने वाला बवंडर मचा दिया। इस घटना के बाद से ममता के ससुराल में सदमे का माहौल है।
