बाराबंकी : सड़क हादसे में बाइक सवार पैरावेट की मौत, खंभे से लड़ी कार
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। सोमवार देर रात एक कार व बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जो पशु चिकित्सा विभाग में बतौर पैरावेट तैनात था। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना दरियाबाद थाना क्षेत्र में कुशफर गांव के पास हुई। ग्राम भुलभूलिया मजरे अकबरपुर का रहने वाला विकास पुत्र वीरपाल वर्मा पशु चिकित्सा विभाग में संविदा पर पैरावेट था। वह सोमवार देर रात को अपनी बाइक से घर लौट रहा था।
वहीं दरियाबाद कस्बा वासी सौरभ जैन पुत्र निर्भय अपने परिवार समेत कार से लखनऊ से कस्बा वापस जा रहे थे। कुशफर गांव के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हुई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे खंभा टूट गया।
हालांकि, एयरबैग खुल जाने के कारण उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल विकास वर्मा को तुरंत सीएचसी मथुरानगर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
