रामपुर : डीएम के निरीक्षण में 16 कर्मचारी मिले गैर हाजिर, मांगा स्पष्टीकरण
मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर का डीएम ने किया निरीक्षण
रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें 16 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, सभी से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस पर संबंधित कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यालय में समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को प्रतिदिन सुबह 10 बजे सभी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की नियमित जांच तय करने के निर्देश दिए। अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध वेतन कटौती सहित नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई संपादित करें। यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि इसके पश्चात भी कार्य प्रणाली में अपेक्षित सुधार नहीं होता है, तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न स्थानों पर गंदगी के ढेर पाए गए। कैंटीन परिसर में अत्यधिक गंदगी देखी गई। इस संबंध में कैंटीन संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए कैंटीन एवं उसके आसपास नियमित रूप से साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता, सुव्यवस्थित व्यवस्था एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए साइकिल स्टैंड, कैंटीन तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की गंदगी न पाए जाने के लिए संबंधित को स्पष्ट निर्देश दिए। यह भी बताया कि निर्देशों के बावजूद यदि भविष्य में किसी प्रकार की गंदगी अथवा अव्यवस्था पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
