Prayagraj News: 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया PDA का क्लर्क, विजिलेंस की रेड में हुआ बेनकाब

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भ्रष्टाचार निरोधक संगठन की प्रयागराज इकाई ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक अजय कुमार को आठ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक संगठन की एक टीम मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण पहुंची। ट्रैप टीम ने कनिष्ठ लिपिक 52 वर्षीय अजय कुमार को आठ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी कनिष्ठ लिपिक अजय कुमार ने आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत प्राणेंद्र पांडेय ने 8 दिसंबर को एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन से की थी। जिसके बाद ट्रैप टीम के लीडर इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पीडीए के कनिष्ठ लिपिक अजय कुमार को गिरफ्तार किया है।

हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने एंटी करप्शन टीम से अभद्रता और मारपीट भी की। मारपीट में इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह और सिपाही विकास पाण्डेय को चोटें भी आई हैं। एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन की टीम से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने कनिष्ठ लिपिक अजय कुमार को सिविल लाइन्स थाने में दाखिल किया है।

सिविल लाइन्स थाने में अभियुक्त के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा ट्रैप टीम से मारपीट के मामले में भी पीड़ित सिपाही विकास की ओर से एक अलग से एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन की टीम अभियुक्त को आज बुधवार को वाराणसी एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करेगी।वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के घूसखोर कर्मचारी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

संबंधित समाचार