कोहरे का कोहराम... ट्रक और बस की टक्कर से भारी नुकसान, राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा लंबा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में स्थित कुतुबुद्दीनपुर गांव के पास बुधवार सुबह घने कोहरे के चलते एक मालवाहक ट्रक और रोडवेज बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। यह सड़क दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जिसमें दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। 

जैसे ही घटना की सूचना मिली, बाबागंज चौकी इंचार्ज शिवेश कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ट्रक के चालक को वाहन से निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा भेजा। वर्तमान में चालक का उपचार जारी है। दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। 

चौकी इंचार्ज ने क्रेन मंगवाने के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक और रोडवेज बस को हटाने का कार्य शुरू कराया ताकि यातायात को सामान्य किया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि घनी कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण दृश्यता में कमी आई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे रात के समय धीमी गति से चलें और हेडलाइट्स का सही उपयोग करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़े : 
UP विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से होगा शुरू, अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार 

सोर्स : (वार्ता)

संबंधित समाचार