मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा सड़कों पर उतरे सपाई, जनेश्वर मिश्र पार्क में पेड़ों की कटाई को लेकर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र पार्क में कथित पेड़ों की कटाई और बढ़ते प्रदूषण को लेकर बुधवार को हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को पकड़कर बस में बैठाया और ईको गार्डन में छोड़ दिया।

सपा कार्यकर्ता जीतू कश्यप ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनेश्वर मिश्र पार्क को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में बने इस पार्क में लाखों पेड़-पौधे लगाए गए, जो शहर के लिए प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट का काम करते हैं। कश्यप ने कहा कि यदि पेड़ों की कटाई हुई तो शहर में वायु प्रदूषण और बढ़ेगा तथा लोगों को स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी तख्तियां उठाए ‘पर्यावरण बचाने निकले हैं, आओ हमारे साथ चलो’ और भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने बढ़ते एक्यूआई स्तर पर गंभीर चिंता जताते हुए सरकार से कटान रोकने की मांग की।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बहराइच रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड : अब्दुल हमीद समेत 10 मुख्य आरोपी दोषी करार, कल आएगा फैसला
संसद सत्र : रविशंकर प्रसाद ने वेणुगोपाल के याचिकाकर्ता होने के बावजूद सदन में बोलने पर जताई आपत्ति, आसन से किया यह अपील
प्रयागराज : भूमि आवंटन से नाराज साधु-संतों ने मेला प्राधिकरण के गेट पर दिया धरना, लगाया यह आरोप
वाराणसी : 500 से अधिक संदिग्ध चिन्हित, पश्चिम बंगाल और असम जाकर पुलिस टीमें करेंगी दस्तावेजों की जांच 
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर BJP ने खड़े किए सवाल, तो भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- प्रधानमंत्री आधा समय तो विदेश में बिताते हैं, फिर...