बाराबंकी में बिजली बिल सुधार के नाम पर ठगी, पुलिस ने दर्ज की आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बिजली बिल ठीक कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 82 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपी ने जो चेक दिया वह भी गलत हस्ताक्षर के चलते बाउंस हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सदरुद्दीनपुर निवासी रमज़ान अली सई ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए बताया कि बिजली बिल अधिक आने पर उनकी मुलाकात बाराबंकी बिजली कार्यालय में दीपक कुमार वर्मा से हुई। 

आरोप है कि दीपक वर्मा ने बिल शून्य कराने और रसीद उपलब्ध कराने के नाम पर 85,000 रुपये की मांग की। उसने विभिन्न तिथियों पर दीपक वर्मा और उसकी पत्नी रूपरानी वर्मा के खातों में कई बार ऑनलाइन रकम भेजी। 52 हजार आनलाइन व बिजली कार्यालय के अंदर 30 हजार नकद दिए गए। 

पीड़ित के अनुसार आरोपित ने कोई रसीद भेजी और न ही बिजली बिल सही कराया। उल्टा पैसा वापस मांगने पर टालमटोल करते रहे। काफी कहासुनी के बाद आरोपितों ने 8 मई को बालाजी इंटरप्राइजेज के नाम से 82,000 का चेक दिया, लेकिन बैंक में जमा करने पर सिग्नेचर न मिलने से चेक बाउंस हो गया। मोबाइल पर बात करने पर उसे धमकी दी गई। पुलिस के सुनवाईँ न करने पर उसने कोर्ट की शरण ली।

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी : रामनगर में रेलवे पुल पर सुरक्षा कार्यों के चलते लगा भारी जाम, लोग परेशान

संबंधित समाचार