बाराबंकी : रामनगर में रेलवे पुल पर सुरक्षा कार्यों के चलते लगा भारी जाम, लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। रामनगर में रेलवे ओवरब्रिज पर डंपर हादसे के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के चलते शहर में भयंकर जाम की स्थिति बन गई है। बुधवार को पुल पर चल रहे सुरक्षा कार्यों के कारण वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। दरअसल बीती 26 नवंबर की रात रामनगर की तरफ आ रहे डंपर के असंतुलित होने से वह अगानपुर गांव के पास रेलवे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया। 

हादसे में रेल यातायात बाधित हुआ, लेकिन किसी की जान नहीं गई। इस घटना के बाद चालक गंभीर रूप से घायल हुआ और रेलवे पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण और सुरक्षा मानकों में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में नाराजगी है। हादसे के बाद रेल प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा उपायों की दिशा में कदम उठाए। 

पुराने पुल के किनारों पर टीन की बैरिकेटिंग लगाई गई और जाल लगाने का कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही भारी वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगाने का काम भी जारी है। इन कार्यों के चलते बुधवार को भी पुल मार्ग पर भारी जाम रहा। 

वाहन चालकों को वनवे साइड से ही गुजरने की अनुमति दी जा रही थी, जिससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। रेल प्रशासन ने कहा कि ये सुरक्षा कार्य दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए किए जा रहे हैं और जल्द ही पुल पर यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा।


ये भी पढ़े : 
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र का जोश हाई... पुतिन के भारत आगमन पर काशी में 'भारत-रूस मैत्री जिंदाबाद' के नारे 
महोबा में सहायक BLO का कुएं में मिला शव : पुलिस ने जांच की शुरू, काम के दबाव की बात आई सामने

संबंधित समाचार