महोबा में सहायक BLO का कुएं में मिला शव : पुलिस ने जांच की शुरू, काम के दबाव की बात आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) में कार्यरत एक सहायक बीएलओ का बुधवार को एक कुएँ से शव बरामद होने से ह्ड़कंप मचा है। परिजनों द्वारा उसके एस आई आर के दबाव में आत्महत्या कर लेने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

पुलिस सूत्रो ने बताया की पवा गाँव की प्राथमिक पाठशाला में तैनात शिक्षामित्र 50 वर्षीय शंकर लाल की सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ ब्रजेन्द्र राजपूत के साथ सहायक के रूप में ड्यूटी लगी थी। परिजनों के मुताबिक वह सुबह हर रोज की तरह गाँव के बाहर नित्य क्रिया के लिए गया था । किन्तु घर वापस नहीं लौटा। 

काफी इंतजार के बाद भी उसकी घर वापसी न होने और उसका कही कोई अता पता न लगने पर परिजनों द्वारा तलाश की गयी तो उसका शव कुएँ में पड़ा देख सभी हक्का बक्का रह गए। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया की परिजनों से सूचना पाकर पुलिस ने मोके पर पहुंच शंकर लाल के शव को कुएँ से निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचाया है। एबीएलओ ने ख़ुदकुशी की यह अभी स्पष्ट नहीं है। 

घटना को लेकर बी एल ओ ब्रजेन्द्र राजपूत ने कहा कि मृतक शंकर लाल SIR के कार्य को लेकर बहुत दबाव में था। उन्हें कार्य को शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए अधिकारियों का दबाव है। लेकिन गाँव के लोग मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में कोई सहयोग नहीं कर रहे है। 

फ़ार्म वितरण और कलेक्शन के दौरान ग्रामीण उनसे अनर्गल सवाल जवाब और अभद्र व्यवहार कर रहे है। उधर सहायक बी एल ओ शंकर लाल की मौत को लेकर एस आई आर के क्षेत्रीय अधिकारी डी सी मनरेगा अशोक कुमार ने पुलिस की जांच के उपरान्त ही मामला स्पष्ट  हो पाने की बात कही। 

ये भी पढ़े : 
प्रयागराज में शॉट सर्किट से मकान में लगी आग: इलाके में हड़कंप, झुलसे तीन लोग...एक की मौत

 

संबंधित समाचार