UP विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से होगा शुरू, अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने मंगलवार को 'बाई सर्कुलेशन' के माध्यम से सत्र की तिथियों को मंजूरी दे दी। अब इस प्रस्ताव पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की स्वीकृति के बाद आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। सत्र 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि बीच में 21 दिसंबर (रविवार) को अवकाश होने के कारण प्रभावी रूप से चार कार्य दिवस ही उपलब्ध रहेंगे।

संक्षिप्त अवधि को देखते हुए सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली हैं। सत्र के दौरान सरकार का प्रमुख कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट पेश करना होगा। इसमें विभिन्न विभागों की अतिरिक्त जरूरतों के लिए धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो सरकार इस सत्र में 10 से अधिक विधेयक सदन की पटल पर रखेगी। इनमें पुराने लंबित विधेयकों के साथ कुछ नए विधायी प्रस्ताव भी शामिल हैं। 

विपक्ष पहले ही शीतकालीन सत्र की कम अवधि को लेकर नाराजगी जता चुका है। छोटी समयावधि और विपक्ष की आक्रामक रणनीति को देखते हुए सदन में गरमाहट बढ़ने की संभावना है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि कैबिनेट ने सत्र को मंजूरी दे दी है। अब राज्यपाल की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय विस्तृत कार्यसूची जारी करेगा। राज्यपाल की स्वीकृति मिलते ही शीतकालीन सत्र की औपचारिक तैयारियां पूरी हो जाएंगी।

ये भी पढ़े : 
गिरते पारे के बीच इलेक्ट्रानिक बाजार गर्म... व्यापारियों के खिल उठे चेहरे, इलेक्ट्रिक उपकारों की बढ़ी मांग 

सोर्स : (वार्ता) 

संबंधित समाचार