बाराबंकी: सिविल बार में मनाया गया अधिवक्ता दिवस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर पीड़ितों को न्याय दिलाने की ली गई शपथ 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सिविल बार के सभा कक्ष में अधिवक्ता दिवस का पावन उत्सव बार अध्यक्ष उमाकांत वर्मा की अध्यक्षता में तथा बार के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता राम लखन शुक्ला के संचालन में श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अपार जनपद न्यायाधीश विनय कुमार सिंह तथा अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट रुचि तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर अधिवक्ता दिवस की शुरुआत हुई। इसके बाद बार के महामंत्री दुर्गेश प्रताप मिहिर, राम लखन शुक्ला तथा सुदेश शुक्ल ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। 

अपने स्वागत से अभिभूत जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव ने सभी अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज को अधिवक्ताओं से बड़ी अपेक्षा है। उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र और समाज के उत्थान में समर्पित भूमिका निभाने तथा पीड़ित-वंचित वर्ग को न्याय दिलाने का आह्वान किया। 

विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सिंह ने कहा कि सिविल अधिवक्ता सभ्यता के प्रतीक होते हैं और जहां सिविल लिटिगेशन अधिक होता है, वह समाज अधिक सभ्य माना जाता है। संचालन कर रहे राम लखन शुक्ला ने अधिवक्ताओं को महाभारत के अंगराज कर्ण की उपमा देते हुए कर्मयोग और स्वावलंबी समाज निर्माण का संदेश दिया। 

कार्यक्रम में जिला बार के पूर्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्निहोत्री, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता आनंद शंकर श्रीवास्तव, जिला शासकीय अधिवक्ता सुनील कुमार मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता पराग नारायण शुक्ला, अवध शरण वर्मा, मुकेश दीक्षित, विकास गुप्ता, सत्यम पाण्डेय, सतीश चंद्र पांडे, आशीष दत्त पांडे, वेद प्रकाश गुप्ता, महिम्न पांडे, अभिषेक सिंह, कुमारी अचला सिंह, राम शंकर गौतम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किया गया याद 

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर जिले के विभिन्न बार भवनों में अधिवक्ता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। रामनगर बार भवन में अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के स्वतंत्रता संग्राम और वकालत में योगदान को याद किया, जबकि महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्र ने अधिवक्ताओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। फतेहपुर बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बार संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने उनके जीवन और संविधान निर्माण में योगदान को याद किया।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और कई अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र, लेखनी और डायरी भेंट कर सम्मानित किया। हैदरगढ़ तहसील बार भवन में भी अधिवक्ता दिवस उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। अध्यक्ष अचल कुमार मिश्र और महामंत्री सुनील कुमार त्रिवेदी सहित वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे और अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी में बिजली बिल सुधार के नाम पर ठगी, पुलिस ने दर्ज की आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट 

संबंधित समाचार