अयोध्या धाम स्टेशन की परखीं गयी यात्री सुविधाएं, PCCM ने देखा सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था
अयोध्या, अमृत विचार: उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को मंडल के अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, संरचनात्मक व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया।
अयोध्या धाम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, टिकटिंग व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन की तैयारी, होल्डिंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, कैटरिंग स्टॉल व अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आईसीसी एवं एयर कॉनकार्न का भी अवलोकन किया। वहां स्थापित मॉनिटरिंग, सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण प्रणालियों की कार्यप्रणाली को देखा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए।
पीसीसीएम ने यह भी निर्देशित किया कि स्टेशनों पर स्वच्छता, संकेतक बोर्ड, पेयजल, सहायता केंद्र, टिकट काउंटरों पर त्वरित सेवा तथा कैटरिंग स्टॉलों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुनिश्चित किए जाएं, ताकि यात्रियों/श्रद्धालुओं को सहज एवं सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी व स्टेशन निदेशक अयोध्या धाम कृष्ण कान्त उपस्थित रहे।
