गिरते पारे के बीच इलेक्ट्रानिक बाजार गर्म... व्यापारियों के खिल उठे चेहरे, इलेक्ट्रिक उपकारों की बढ़ी मांग
नीरज मिश्र अभिषेक/ अमृत विचार: राजधानी में गिरते पारे के साथ ही ठंड से राहत देने वाले इलेक्ट्रिक उपकरणों का बाजार गर्म हो उठा है। बढ़ती शीत हवाओं से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। ऐसे में बाजार में ठंड से राहत देने वाले तमाम उपकरण बाजार में आ गए हैं। इस बार ठंडक को कैद करने वाले ''पिंजरा'' भी आ गया है। यह बेहतरीन आइटम लोगों को खूब भा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री का हब कहा जाने वाला राजधानी का नाका बाजार उपकरणों की बिक्री की गर्मी से व्यापारियों को ठंड से राहत महसूस करा रहा है। मार्केट में हीटर, ब्लोअर, गीजर, रूम ऑयल हीटर लोगों का पसंदीदा है।
ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक डिजाइनों में उतारे गए इन उपकरणों पर कंपनियों की ओर से कम बिजली खपत के दावे किए जा रहे हैं। इनके दाम का भी ख्याल रखा गया है। इसके चलते रुम हीटर, गीजर, ब्लोअर से लेकर पानी को गर्म करने वाले उपकरण मसलन सन हीटर, ऑयल हीटर, फैन हीटर, गैस गीजर और ब्लोअर की मांग बढ़ गई है। व्यापारियों के अनुसार ग्राहक इस बार विशेष रूप से कम बिजली खपत वाले हीटर ब्लोअर को प्राथमिकता दे रहे है। इसमें एलईडी हीटिंग तकनीक, पीटीसी एलिमेंट वाले हीटर के साथ ऑटो कट और मल्टी सेफ्टी फीचर वाले उपकरणों पर खासा तवज्जो दे रहे हैं। अभी बाजार में हीटर, ब्लोआर के दामों में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, इन उपकरणों के दामों में उछाल भी आता चला जाएगा।
-नाका मार्केट के कारोबारी इंद्रजीत सिंह बताते हैं कि गैस गीजर, इंस्टेंट गीजर के साथ ब्लोअर कैटेगरी में फैन हीटर, थ्री रॉड सहित कई आइटम बाजार में हैं। वहीं बुजुर्गों की पसंद ऑयल हीटर है इसकी कीमत आठ हजार से नौ हजार के बीच है। इसके अलावा सन हीटर, राड वाले कम कीमत वाले हीटर की डिमांड है। यह पांच सौ से आठ सौ रुपये में हैं। मध्यम और निम्न आयवर्ग के ग्राहक इसे पसंद करते हैं। प्रीमियम सेगमेंट में ऑयल हीटर का भी अपना स्थान है।
-नाका के एक अन्य व्यापारी कमल गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने इस बार ग्राहक को लुभाने के लिए पिंजरा हीटर उतारा है। इसकी डिजाइन इसे खास बनाती है। बिजली की कम खपता और कीमत महज आठ सौ से नौ सौ रुपये है। यह ग्राहकों की पहली पसंद है। इसके अलावा कलॉसों, इंसटेंट गीजर, ओसराम के दो रॉड वाले लेड वॉश और दो साल की वारंटी के साथ ग्राहकों को लुभा रहे हैं।
-नीलेश अग्रवाल टाटा बताते हैं कि पहले लोग क्वायल वाले हीटर पसंद किया करते थे लेकिन अब लोग ऑयल फिल्ड और पीटीसी हीटर खरीद रहे हैं। ग्राहक बिजली की खपत के साथ सुरक्षा के भाव से खरीदारी करता है। ग्राहक इस बार पॉवर सेविंग मॉडलों की ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। पानी गर्म करने के लिए बाजार में गीजर की कई वैराइटी हैं, जो ग्राहकों को एक हजार से लेकर दस हजार रुपये तक उपलब्ध है।
आइटम और उनके दाम (रुपये में)
1-पिंजरा हीटर- 800 से 900 रुपए तक
2-ऑयल हीटर- 8 से 9 हजार
3-गैस गीजर- 3,500 रुपए तक
4-दो रॉड वाला हीटर- 850 रुपए तक
5-तीन रॉड वाला हीटर- 1,100 से 1,200 रुपए के बीच
6- फैन हीटर- 600 रु से 3,000 रुपए तक
7-सन हीटर-800 रु से 1,200 रुपए तक
