ब्रांडेड बीड़ी का नकली सामान बेचने पर दो थोक विक्रेताओं पर रिपोर्ट, छापेमारी के दौरान मिले 155 बंडल
लखनऊ, अमृत विचार : पारा के मोहान रोड पर ब्रांडेड बीड़ी का नकली सामान बेचने वाले दो थोक विक्रेताओं की दुकानों पर कंपनी अधिकारियों ने पुलिस के साथ छापेमारी की। कार्रवाई में दोनों जगहों से 155 बंडल नकली बीड़ी बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों विक्रेताओं के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है।
निजी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी जीत बीड़ी के कॉपीराइट मामलों को देखती है। कंपनी को सूचना मिली थी कि जीत बीड़ी के नाम पर नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। सूचना पर कंपनी अधिकारियों ने पारा पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद संयुक्त टीम ने मोहान रोड स्थित निजी अस्पताल के पास बांगरमऊ ट्रेडर्स और स्वास्तिक ट्रेडर्स पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बांगरमऊ ट्रेडर्स के राकेश गुप्ता की दुकान से 69 पैकेट, जबकि स्वास्तिक ट्रेडर्स के मयंक गुप्ता की दुकान से 86 पैकेट नकली जीत बीड़ी बरामद किए। दोनों आरोपी—राकेश गुप्ता निवासी राजाजीपुरम, पारा, और मयंक गुप्ता निवासी रघुनंदन विहार, पारा—के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़े :
गिरते पारे के बीच इलेक्ट्रानिक बाजार गर्म... व्यापारियों के खिल उठे चेहरे, इलेक्ट्रिक उपकारों की बढ़ी मांग
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
