Moradabad: नवनीत और अंशु ने दी थी रूपेंद्र को जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। ग्राम बहादुरनगर में हुए रूपेंद्र हत्याकांड का ठाकुरद्वारा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने पत्नी अंशु और चचेरे भाई नवनीत चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

बहादुरनगर निवासी योगेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पुत्र रूपेंद्र चौहान की शादी करीब सात वर्ष पूर्व अंशु कुमारी से हुई थी। इसी बीच रिश्तेदार वीरेंद्र के बेटे नवनीत चौहान के अंशु से अवैध संबंध होने की बात सामने आई, जिसके चलते दंपति के बीच कई बार विवाद हुआ। ग्रामीणों और परिवार ने कई बार मामले को शांत कराया। 29 नवंबर को दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद के दौरान नवनीत और अंशु ने रूपेंद्र को जान से मार देने की धमकी दी थी। उसी शाम अंशु अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई, जिसके बाद दोनों ने हत्या की साजिश रच डाली।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार परमार, उपनिरीक्षक राजेश शर्मा, संजीव कुमार, मनोज चौहान समेत आठ सदस्यीय टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

योजना के तहत की गई हत्या
योगेंद्र सिंह के अनुसार 1 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे नवनीत घर में घुस आया और मौका पाकर रूपेंद्र को करीब से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब वे कमरे की ओर दौड़े तो नवनीत को भागते देखा। पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपित उन्हें धक्का देकर फरार हो गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पिता ने नवनीत और पुत्रवधू अंशु पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

पूछताछ में स्वीकारा जुर्म
एसपी देहात कुमार आकाश एवं क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने टीम को तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। पूछताछ में नवनीत ने स्वीकार किया कि उसके और अंशु के बीच प्रेम संबंध थे और भाई रूपेंद्र उन्हें लगातार धमकाता था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और 1 दिसंबर की रात उसे अंजाम दिया।

 

संबंधित समाचार