सोनभद्र में दंपति करा रहे थे धर्मांतरण, पति गिरफ्तार... दूसरा फरार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कुछ लोगों को धन एवं अन्य प्रलोभन देकर धर्मान्तरण करा रहे दंपति में पति को गिरफ्तार कर मौके से बाइबल क्रास व अन्य धार्मिक सामग्री बरामद किया है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि राबर्ट्सगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 के निवासी शिवम सिंह राजपूत ने पुलिस को लिखित सूचना दी कि उनके मोहल्ले में कुछ लोग आकर धर्मांतरण का कार्य करा रहे हैं तथा मुझे और कुछ अन्य लोगों को भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच दे रहे हैं। धर्मान्तरण की सुचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच कराई तो सूचना सही पायी गई। 

पुलिस ने फौरन इस मामले में करमा थाना के पगिया निवासी रामू और उसकी पत्नी रिंकी के खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर धर्मान्तरण कराने वाले रामू पुत्र लाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया जबकी पत्नी मौके से फरार हो गयी है। इस संबंध में शिकायतकर्ता शिवम सिंह राजपूत ने बताया कि वह भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री हैंl 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सायं उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग बाहर से आकर वार्ड में रहने वाले रामा पाल के घर में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें धन एवं अन्य प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

आवेदक ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां धर्मांतरण संबंधी सामग्री क्रास, बाइबल आदि मिलीं तथा रामू एवं उसकी पत्नी रिंकी निवासी पगिया थाना कर्मा जाप एवं कविता आदि के माध्यम से लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि जब वो लोग वहां पहुंचे तो वहाँ धर्मांतरण करवा रहे लोगों ने महिलाओं को आगे कर दिया तथा पुरुष पीछे हो गए विवाद की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिन ने आरोपी रामू को गिरफ्तार कर लिया हैl 

संबंधित समाचार