फिरोजाबाद में बेटे ने की मां की हत्या: पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम, मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नारखी क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने मां की फावड़ा से प्रहार कर गम्भीर घायल कर दिया गया घायल मां की मौत हो गई। आरोपी बेटा फरार है पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 

जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव बहोरनपुर मे मंगलवार देर शाम ललित सिंह के पुत्र हर्ष द्वारा पारिवारिक विवाह के दौरान अपनी माता मिथिलेश देवी के उपर फावड़ा प्रहार कर दिया गया। हमले से मिथलेश देवी गंभीर रुप से घायल हो गई। 

आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। कुछ समय वाद मिथलेश देवी की मौत हो गई। हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस सी ओ और एस सी सिटी और फौरेन्सिक टीम के साथ पहुंच गए। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने संबंधित हत्याकांड के विषय में जानकारी देते हुए बताया है। 

थाना नारखी क्षेत्र में हुए हत्याकांड में पारिवारिक विवाद के चलते मिथलेश देवी के पुत्र हर्षकुमार द्वारा फावड़ा से हमला किया गया जिसमें उनकी मौत हो गई है आरोपी हर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जो फरार है पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। बुधवार को शब का पोस्टमार्टम कराया गया है।

ये भी पढ़े : 
प्रयागराज में शॉट सर्किट से मकान में लगी आग: इलाके में हड़कंप, झुलसे तीन लोग...एक की मौत

संबंधित समाचार