लखनऊ के बड़े मॉल में छापेमारी: केएफसी, हाइपर मार्ट और डबरू द चाप में मिलीं खामियां, FSDA ने सुधार होने तक बंद कराए प्रतिष्ठान
लखनऊ, अमृत विचार : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की प्रदेश स्तर की 14 टीमों ने मंगलवार को राजधानी के लूलू, फोनिक्स प्लासियो, एमराल्ड, वेव और फोनिक्स मॉल स्थित फूड कोर्ट में छापेमारी की। 63 खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच में 58 नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे। सिनेपोलिस में केएफसी और लूलू मॉल के हाइपर मार्ट एवं डबरू द चाप में खामियां पाये जाने पर नोटिस जारी करने के साथ सुधार होने तक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया। कई खाद्य प्रतिष्ठानों को सुधार के लिए नोटिस जारी की गई।
एफएसडीए के अनुसार लूलू हाइपर मॉल में खाद्य पदार्थों के निर्माण तिथि के पुननिर्धारण किये जाने तथा लाइसेंस संख्या का अंकन लाइसेंस प्रवर्ग के अनुरूप न किये जाने के कारण प्रतिष्ठान काे सुधार होने तक बंद कराया गया। डबरू द चाप बिना लाइसेंस के संचालित पाये जाने पर लाइसेंस प्राप्त किये जाने तक बंद करा दिया। इसके अलावा सिनेपोलिस मॉल के केएफसी में स्वास्थ्य के लिए हानिकारण और गंदगी की स्थिति पाये जाने पर सुधार के लिए खाद्य कारोबार रोका गया।
ये भी पढ़े :
कफ सिरप कांड: 22 माह पहले शासन ने गठित की थी संयुक्त टीम, धरा गया बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह
