Prayagraj News: पार्टी करने के लिए मार दी नील गाय, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे नील गाय का शिकार करके पार्टी करने वाले सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।प्रयागराज क़ी नवाब गंज पुलिस नें नील गाय का शिकार करके पार्टी मानाने वाले सात लोगो क़ो देर शाम गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए मोहम्मद अज़हर शेख, फैज़ फारूक़ी, अतहर फारूक़ी, मोहम्मद मारिज़, सरवर आलम, मोहम्मद नफीस ये सभी लोग प्रतापगढ़ के हैं जबकि ग्यास उद्दीन मुंबई का हैं इन लोगो नें शिकार का प्लान बनाया और नवाब गंज के भैरों बाबा कछार पहुँच गए कछार मे इन लोगो नें घात लगा कर एक नील गाय क़ो गोली मार दिया उसके बाद उसका मीट ले जाकर पार्टी करने लगे, इस मामले क़ी शिकायत पुलिस से क़ी गई थी।

पुलिस नें सीसीटीवी से गाड़ी का नंबर ट्रेस किया और दबिश देकर सातो आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए लोगो के पास से जिस रायफल से शिकार किया गया था वो रायफल, ज़िंदा बम,कुल्हाड़ी और ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुआ हैं। पूछताछ मे इन लोगो नें बताया क़ी शिकार के बाद सभी नें पार्टी क़ी थी। वही पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना मिली कि वन्य जीव हत्या का एक मामला हुआ और जब पता किया गया तो मामला सत्य था जिसपर मुकदमा पंजीकृत कर वन्यजीव की हत्या करने वाले सभी 7 लोगो को गिरफ्तार कर लिए गया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 

संबंधित समाचार