Agra News: नगर निगम ने घुसपैठियों को लेकर शुरू किया अभियान, 5 हजार सफाई कर्मचारियों का हुआ सत्यापन
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में नगर निगम ने घुसपैठियों को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। नगर निगम आगरा के करीब 5 हजार सफाई कर्मचारियों का सत्यापन करवाना शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को बता कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी सफाई कर्मचारियों का डाटा पुलिस को दे दिया है।
कुछ एजेंसियां भी सफाई का काम करती हैं और उनके यहां भी सफाई कर्मचारी काम करते हैं उन एजेंसियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं कि एजेंसी में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों का सत्यापन कराया जाए। करीब 15 दिनों में सभी सफाई कर्मचारियों के सत्यापन होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक किसी के भी संदिग्ध होने की जानकारी नहीं मिली है। दरअसल लखनऊ में सफाई कर्मचारियों के रूप में कुछ संदिग्ध लोग सामने आए थे। इस संबंध में वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए थे लिहाजा प्रदेश सरकार हरकत में आई और सफाई कर्मचारियों का सत्यापन कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए थे।
