सीतापुर डीएम की सख्ती: स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही पर एएनएम-आंगनबाड़ी कर्मी को थमाया सेवा समाप्ति का नोटिस, कई लोगों का वेतन कटा
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने आज सुबह बुधवार को बेहटा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के आकस्मिक निरीक्षण में एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्त की नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। सीएचओ को कार्यों में रुचि न लेने के कारण तनख्वाह में जो वार्षिक वृद्धि होती है उसमें 05 प्रतिशत कटौती के निर्देश दिए। बीपी एमबीसीएम का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
प्रभारी अधिकारी को कार्यों में लापरवाही बरतने पर एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह एमओआईसी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर को दिया है। स्टाफ नर्स को कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। सीतापुर के जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने बेहटा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आज बुधवार सुबह निरीक्षण किया।उन्होंने वहां पर लेबर रूम के अभिलेखों का गहराई से छानबीन की, साथ ही फार्मासिस्ट के बारे में जानकारी ली।
जिला अधिकारी ने अनुपस्थित एएनएम एवं आंगनबाड़ी कायकर्ता की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के साथ-साथ को द्वारा कार्यों में रुचि न लेने पर उनकी वार्षिक वृद्धि में 05 प्रतिशत की कटौती करने के साथ-साथ कार्यों में लापरवाही पर आशा को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के आदेश दिए। लेबर रूम में निरीक्षण के दौरान समुचित उपकरण, मेडिसिन की पर्याप्त उपलब्धता एवं लैंप जो ऑपरेशन में काम आता है, ना होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की बीपीएम एवं सीपीएम एवं बीएआईएम को कार्यों में रुचि न लेने पर 15 दिन का वेतन काटने एवं प्रभारी अधिकारी को कार्यों में लापरवाही बरतने पर एक माह का वेतन काटने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार को दिए।
