सर्जन को बाहर से मल्टीविटमिन लिखना पड़ा भारी, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पर्चा
प्राचार्य ने जांच के लिए कमेटी गठित कर तीन दिन में मांगी आख्या
अयोध्या, अमृत विचार: राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में तैनात सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ. ए अहमद खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह उनका एक पर्चा तेजी से वायरल हो गया, जिसमें मरीज को बाहर की महंगी मल्टीविटामिन व अन्य दवा लिखी गई थीं। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी डॉ. खान का बाहरी दवाओं वाला पर्चा वायरल हो चुका है और जांच बैठाई गई थी, लेकिन उसका नतीजा कभी सार्वजनिक नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार डॉ. ए अहमद खान पहले जिला अस्पताल में कॉन्ट्रेक्ट पर तैनात थे। वहां रोजाना मिलने वाली शिकायतों के कारण अस्पताल प्रशासन ने उनका कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया था। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कांट्रेक्ट पर ज्वाइन किया। वायरल पर्चे का संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यजीत वर्मा ने कार्रवाई की। तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई। कमेटी की अध्यक्षता सीएमएस डॉ. एके सिंह करेंगे। अन्य सदस्यों में डॉ. जेपी तिवारी और डॉ. अलका सिंह शामिल हैं। प्राचार्य ने कमेटी को तीन दिन के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को अनावश्यक रूप से बाहर की महंगी दवाएं लिखना गंभीर अनियमितता है। अगर आरोप सिद्ध हुए तो दोषी चिकित्सक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई होगी। वायरल फोटो की अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है।
