KGMU में दिव्यांगों को मिले कृत्रिम अंग : कुलपति बोलीं दिव्यांग सबके लिए प्रेरणा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार :  दिव्यांगजन किसी भी प्रकार से अपने को उपेक्षित न समझे वह भी समाज के हर क्षेत्र में सामान्य व्यक्तियों की तरह ही है, दिव्यांग जनों को केवल सहायता की आवश्यकता नहीं होती, उन्हें सम्मान, अवसर और आत्मविश्वास देने की भी आवश्यकता होती है। यह कहना है किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद का। वह बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डिपार्टमेन्ट आफ फिजिकल मेडिसिन एण्ड रिहेबिलीटेशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

WhatsApp Image 2025-12-03 at 15.55.47_637cb10b

उन्होंने कहा कि उनकी क्षमतायें किसी भी सामान्य व्यक्ति से कम नहीं बल्कि कई बार अधिक प्रेरक होती हैं। दिव्यांग जन जीवन की कठिनाईयों को जिस दृढ़ता से स्वीकार करते हैं, वह हम सबके लिये प्रेरणा है। उनका आत्मविश्वास हमें सिखाता है कि सीमाएं शरीर में नहीं होती, बल्कि हमारे विचारों में होती हैं। वहीं पीएमआर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि दिव्यांग जनों को एक्सरसाइज के जरिये उपचार प्रदान करने के लिए वर्चुअल रियलिटी सिस्टम की स्थापना की गई है, जो पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत है। इस तरह Vaccum Suction Machine with accessories व Foot Pressure Analysis System with Insole Fabrication की भी स्थापना की गयी है। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल और बैसाखी आदि का वितरण किया गया।

सुचिता को मिला प्रथम स्थान

कार्यक्रम दो

कार्यक्रम की शुरूआत में विभाग में भर्ती दिव्यांग मरीज और अन्य स्थानों से आये दिव्यांगजनों ने कैरम, टी.पिन, टेबिल टेनिस गेम की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। टेबिल टेनिस में सुचिता यादव प्रथम, अफसर बानी द्वितीय रहे हैं, इसी प्रकार बैडमिन्टन में सरवर कुमार प्रथम, सचिला यांदक द्वितीय और स्नेहा को तृतीय स्थान मिला हैं,  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी दिव्यांग जनों को डा. अविनाश अग्रवाल डा. अनित परिहार, डा. अमय अग्रवाल, डॉ. दिलीप, डॉ. संदीप गुप्त, प्रदीप गंगवार, शगुन सिंह, शोभाराम, बलराम श्रीवास्तव की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में केजीएमयू स्थित लिंब सेंटर के पूर्व कार्यशाला प्रबंधक और प्रभारी अरविंद कुमार निगम भी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025-12-03 at 15.55.47_70b5a695

संबंधित समाचार