बाराबंकी : सामूहिक विवाह में 157 जोड़े बने जीवन साथी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रामसनेहीघाट, बाराबंकी, अमृत विचार : नगर पंचायत रामसनेहीघाट स्थित मिनी स्टेडियम परिसर मंगलवार को सामूहिक विवाह समारोह की चहल-पहल से गुलजार रहा। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चार ब्लॉकों बनीकोडर, पूरेडलई, दरियाबाद और सिरौलीगौसपुर से कुल 171 जोड़ों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 157 जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधकर नया जीवन शुरू किया। 

पांच मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा दुआओं के बीच संपन्न हुआ, जबकि अन्य जोड़ों के वैदिक मंत्रोच्चार से विवाह संस्कार पूरे किए गए। समारोह सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ, हालांकि शुरुआती इंतज़ाम कुछ कमजोर रहे। नाश्ते के लिए आए जोड़ों और परिजनों को केवल कोल्डड्रिंक और पानी ही उपलब्ध कराया जा सका। भोजन व्यवस्था दोपहर दो बजे शुरू हुई, तब तक लोग भूखे-प्यासे इंतजार करते रहे। दिन के बढ़ने के साथ मंडपों में रस्में तेज हुईं और विवाह का माहौल चरम पर पहुंच गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए सुरक्षा कवच बन चुकी है। 

उन्होंने बताया कि योजना के तहत लाभार्थी कन्या को एक लाख रुपये का पैकेज दिया जाता है। 60 हजार रुपये सीधे खाते में, 25 हजार रुपये गृहस्थी सामग्री किट और 15 हजार रुपये आयोजन खर्च सरकार वहन करती है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भी नवदंपतियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह योजना गरीब बेटियों के सम्मानजनक भविष्य की मजबूत पहल है। बनीकोडर से 47, दरियाबाद से 38, पूरे डलई से 22, नगर पंचायत रामसनेहीघाट से 2 और सिरौलीगौसपुर से 48 जोड़ों ने शादी की रस्में पूरी कीं। समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, नायब तहसीलदार उमेश त्रिवेदी, सीओ जटाशंकर मिश्र, बीडीओ विनय मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा और अन्य प्रशासनिक टीम लगातार व्यवस्थाओं में जुटी रही।

संबंधित समाचार