प्रयागराज : भूमि आवंटन से नाराज साधु-संतों ने मेला प्राधिकरण के गेट पर दिया धरना, लगाया यह आरोप
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले माग मेले में भूमि आवंटन को लेर विवाद खड़ा हो गया है प्रयागराज मेला प्राधिकरण के गेट पर संतों ने धरना पर बैठ गए है। संत भूमि आवंटन से नाराज है खाक चौक के संत मेला शुरू होने के पहले ही शुरू हुआ विवाद संतो का कहना है की दलदली जमीन मेला प्रशासन संतो को आवंटन कर रहा है जिससे उनको काफी दिक्कतें हो रही है।
मेला प्रशासन ने कल खाक चौक के संतों को वितरित की थी जमीन खाक चौक के प्रधानमंत्री संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा का कहना है कि कई मुकाम धारियों के लिए जमीन नहीं मिल पाई है, जिसके चलते उन्हें मजबूरन मेला प्रशासन के दफ्तर के बाहर धरना देना पड़ रहा है।
3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से माघ मेले की होगी औपचारिक शुरुआत,अब तक केवल दंड़ी बाडा और आचार्य बाड़ा को ही जमीन का आवंटन हो सका है। माघ मेले में 4 हजार 500से ज्यादा संस्थाओं को बसाया जाना है। लेकिन मेला प्रशासन अपनी मर्जी से कार्य कर रहा है जिसको लेकर संत धरने पर बैठ गए है वही मेला प्रशासन साधु संतों से बातचीत कर हल निकालने में जुटी है।
