Bareilly: जाम से निपटने में निगम भी देगा यातायात पुलिस का साथ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में जाम प्रमुख समस्याओं में से एक है। इसको लेकर अब नगर निगम और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की योजना बनाई है। शहर की व्यस्त सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों को सीज करने के लिए नगर निगम टोईंग वाहनों की खरीद करने जा रहा है। वाहन खरीद के लिए टेंडर प्रकिया जल्द आरंभ की जाएगी।

निगम अधिकारियों के अनुसार, बीते दिनों कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कमिश्नर ने शहर में जाम की समस्या के लिए नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने और अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। मंडलायुक्त के आदेश के बाद नगर नगर निगम हरकत में आया है और नो पार्किंग जोन खड़े वाहनों को सीज करके कार्रवाई करने के लिए 80 लाख रुपये से दो टोईंग वाहन खरीदेगा। इन वाहनों के आने के बाद नगर निगम के अधिकारी यातायात पुलिस के साथ मिलकर जाम का सबब बनने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे। इस माह के अंत तक दोनों वाहनों की खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इन चौराहों पर सर्वाधिक दिक्कत
शहर के पटेल चौक, राजेंद्र नगर, श्यामगंज से सैटेलाइट रोड, विकास भवन रोड, डीडीपुरम, कुतुबखाना समेत शहर के एक दर्जन से अधिक इलाके ऐसे हैं जहां बड़ी संख्या में सड़कों पर वाहनों का जमावड़ा रहता है। अभियान की शुरुआत इन इलाकों से ही की जाएगी।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि दो टोईंग वाहनों की खरीद की जा रही है। इसकी प्रक्रिया आरंभ होने वाली है। यातायात पुलिस के सहयोग से निगम की टीम भी इस अभियान में शामिल रहेगी। इस प्रयास से काफी हद तक जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।

 

संबंधित समाचार