Bareilly : नो एंट्री में घुसे ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को रौंदा, महिला की मौत
बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड पर बुधवार दोपहर नो एंट्री में घुसे ट्रक ने एक स्कूटी सवार दंपती को रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिटायर्ड बैंक मैनेजर पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने हंगामा करते हुए ट्रक को आग के हवाले करने की कोशिश की। इसी बीच पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और चालक को अपनी हिरासत में ले लिया।
बारादरी इलाके की आशापुरम कॉलोनी के निवासी 65 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर मुकेश अग्रवाल बुधवार को पत्नी सुनीता अग्रवाल के साथ स्कूटी से बैंक जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे स्टेडियम रोड पर एके आई हॉस्पिटल के नजदीक नो एंट्री के बावजूद सड़क पर तेजी से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से दंपती स्कूटी से उछलकर दूर जा गिरे। सुनीता ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश अग्रवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के बाद भागने का प्रयास कर रहे ट्रक चालक को भीड़ ने घेरकर पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर प्रेमनगर और बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। नो एंट्री में ट्रक आने से गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और ट्रक में आग लगाने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाकर लोगों को शांत कराया। मौके पर डेढ़ घंटा तक हंगामा होता रहा। जैसे-तैसे पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात को बहाल कराया। सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक नो एंट्री में कैसे घुसा, इसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
