वाराणसी : 500 से अधिक संदिग्ध चिन्हित, पश्चिम बंगाल और असम जाकर पुलिस टीमें करेंगी दस्तावेजों की जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि अब तक जिले में करीब 500 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है। इन सभी से आधार कार्ड, वोटर आईडी सहित अन्य दस्तावेज जांच के लिए गए हैं। 

पुलिस आयुक्त के अनुसार, जिन लोगों ने खुद को पश्चिम बंगाल या असम का निवासी बताया है, लेकिन उनके पास वैध एवं स्पष्ट दस्तावेज नहीं हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ऐसे संदिग्धों को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि वे अपनी जन्म-तिथि, नागरिकता और मूल निवास स्थान के वैध प्रमाण प्रस्तुत करें। 

इनके दस्तावेजों के सत्यापन के लिए वाराणसी पुलिस की विशेष टीमें शीघ्र ही पश्चिम बंगाल और असम रवाना होंगी। यदि दस्तावेज फर्जी पाए गए या व्यक्ति भारतीय नागरिकता साबित करने में असफल रहे, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहर की झुग्गी-झोपड़ियों में ऐसे संदिग्धों की संख्या काफी है। यह भी जांच की जा रही है कि इन संदिग्धों को शरण देने या बसाने में कोई स्थानीय व्यक्ति या संगठन शामिल तो नहीं है। इसके लिए खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अवैध घुसपैठियों को वाराणसी में पनाह नहीं दी जाएगी। 

ये भी पढ़े : 
ब्रांडेड बीड़ी का नकली सामान बेचने पर दो थोक विक्रेताओं पर रिपोर्ट, छापेमारी के दौरान मिले 155 बंडल

सोर्स : (वार्ता)

 

संबंधित समाचार