ठंड से गोवंश की मृत्यु हुई तो जिम्मेदार अधिकारी की होगी जवाबदेही, पशुधन मंत्री का अधिकारियों को सख्त निर्देश
मौसम के मद्देनजर गोशालाओं में हरे चारे, ठंड से बचाव, तिरपाल, औषधियां, पेयजल आदि की पर्याप्त उपलब्धता रखने के हिदायत
लखनऊ, अमृत विचार: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को प्रदेश के सभी गोआश्रय स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। धर्मपाल सिंह ने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से गोशालाओं का निरीक्षण करें। वहां प्रकाश, सोलर लाइट की व्यवस्था अवश्य हो। गोवंश के लिए हरे चारे, ठंड से बचाव, तिरपाल, औषधियां, पेयजल आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। हर गोशाला पर सीसीटीवी क्रियाशील रहे और इनपर ड्रोन से नजर रखने की संभावनाओं पर विचार करें ।
इस दौरा पशुधन मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जहां कमी पाई गई है वहां निराश्रित गोवंश की बेहतर देखभाल, रखरखाव एवं अन्य व्यवस्थाओं को यथाशीघ्र दुरूस्त किया जाए। ठंड से किसी भी गोवंश की मृत्यु न हो। पशुचिकित्साधिकारी गौ आश्रयस्थल पर जाकर गोवंश के उत्तम स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं औषधि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुग्ध समितियां किसी भी दशा में बंद न होने पाए और उनका संचालन सुव्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश सरकार की प्राथमिकताओं में है। सभी जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर पर गौशालाओं की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहे।
