प्रतापगढ़ः पुलिस को मिलीए बड़ी सफलता, 90 मोबाइल बरामद कर वैध स्वामियों को लौटाए

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस द्वारा गुमशुदा एवं चोरी गए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। अभियान में कुल 90 मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों जिनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली एवं हरियाणा से ट्रेस कर बरामद किए गए है। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 13.50 लाख रुपये आँकी गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी बरामद मोबाइलों को बुधवार को विधिक औपचारिकताओं का पालन करते हुए पुलिस लाइन प्रतापगढ़ स्थित संई कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा वैध स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल वापस पाकर स्वामियों ने प्रतापगढ़ पुलिस के इस सराहनीय कार्य एवं त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया तथा तकनीकी टीम की भूमिका की प्रशंसा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उपस्थित नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा गया है कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने की स्थिति में तत्काल निकटतम थाने पर सूचना दर्ज कराएं।

संबंधित समाचार