रामपुर : पत्नी-बेटे और बहन से मिलने से आजम-अब्दुल्ला ने किया इंकार
बुधवार को परिवार के तीन लोग पहुंचे थे जिला कारागार
रामपुर, अमृत विचार। जिला कारागार में बंद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बहन निकहत अखलाक और बड़े बेटे अदीब आजम खां ने मिलने से इंकार कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है।
दो पैन कार्ड मामले में 18 नवंबर को सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सात-सात साल की सजा हो गई है। उसके बाद से दोनों जिला कारागार में है। लगातार उसने लोग मिलने जा रहे हैं, लेकिन किसी न किसी कार्रवाई के चलते उनको मिलने नहीं दिया जा रहा है। बुधवार को इसी सिलसिले में आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, उनकी बहन निकहत अखलाक और बड़े बेटे अदीब आजम खां से मिलने जेल पहुंचे थे, लेकिन पिता पुत्र ने मिलने से इंकार कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। वहीं जेल अधीक्षक को जब फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने बताया कि बुधवार को आजम खां की पत्नी बेटा, और बहन मिलने गए थे, आजम खां ने मिलने से इंकार कर दिया। जिलाध्यक्ष का भी आरोप है कि जेल प्रशासन का रवैया अच्छा नहीं है, इसके चलते आजम खां ने मिलने से मना कर दिया।
